40 दिन से चल रही राम मंदिर की सुनवाई में कई छोटे बड़े मोड़ आए. कभी वकीलों के बीच तीखी बहस हुई तो कभी दो पक्ष आपस में भिड़े. सुनवाई के आखिरी दिन ऐसा वक्त भी आया जब 5 सदस्यीय संविधान पीठ की अध्यक्षता कर रहे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अब बहुत हो चुका सुनवाई आज ही यानी 16 अक्टूबर को खत्म होगी. दरअसल एक वकील ने सुनवाई का समय बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद CJI गोगोई ने साफ कर दिया कि राम मंदिर मामले पर सुनवाई शाम पांच बजे तक ही होगी. आपको बता दें इस मामले की सुनवाई पिछले चालीस दिन से चल रही है.