सामूहिक विवाह में शामिल हुए मंत्री कमलेश्वर पटेल, बारिश ने बिगाड़ा माहौल

सिंगरौली के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में सामूहिक विवाह और निकाह कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रदेश के
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल शामिल हुए। इस दौरान 251 जोड़ों का विवाह करवाया गया। हालांकि जोरदार बरसात ने माहौल खराब कर दिया और अव्यवस्थाएं भी सामने आ गईं। मंत्री जी वाटर प्रूफ पंडाल में भाषण देते रहे औऱ वर-वधु सहित उनके परिजन पानी में भीगते नजर आए। कोई पानी से बचने के लिए कुर्सी को सिर पर रखे रहा तो कुछ पंडाल छोड़ निकल लिये। इस दौरान मंडप में और वर-वधु को आशीर्वाद देते समय भी मंत्री जी जूते पहने रहे। शायद उन्होंने इस डर से जूते नहीं उतारे कि दूल्हे का जूता समझ कर दुल्हन की बहनें उनका ही जूता न चुरा लें। इस सामूहिक विवाह में एक 55 साल का बुजुर्ग दूल्हा सबकी निगाहों का केंद्र बना रहा,लक्ष्मण साकेत नामक इस व्यक्ति ने एक दिव्यांग युवती से शादी की । वहीं बिना सर्विस बुक के सेवा कर रहे भ्रस्टाचार के आरोपों से घिरे जनपद सीईओ बीके सिंह पर मंत्री कमलेश्वर पटेल कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आए। आपको बता दें कि बीके सिंह वही सीईओ हैं जिनके खिलाफ एक युवक ने जूता मारने की धमकी की शिकायत मंत्री कमलेश्वर पटेल को की थी लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

(Visited 79 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT