टीवी पर चलने वाले सीरियल निम्की मुखिया की कलाकार शिवांगी चक्रवर्ती नवरात्रि के आयोजन में शामिल होने सनावद आईं…. जहां उन्होंने गरबा खेलते हुए सनावद की जनता की तारीफ की…. आयोजन के दौरान मंच से शिवांगी ने सेल्फी लेकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा… जैन ग्राउंड पर होने वाले नवरात्रि के गरबेमें मुख्य अतिथि के रूप में वह शिरकत करने आई थी… चक्रवर्ती का स्वागत पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सौलंकी, नपाध्यक्ष मंजूषा शर्मा, अनिता भागचंद जैन, आशीष शाह, ऋषि बंसल ने किया… अंत में जनता से अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करते हुए नागरिकों से मिले स्नेह के लिए आभार माना… और बार-बार सनावद आने की इच्छा जाहिर की… गरबे के दौरान उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भारी भीड़ लगी रही… जहां पुलिस जवान और बाउंसरों ने व्यवस्था बनाकर लोगों की भीड़ को हटाया…न्यूजलाइवएमपी के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट