सेंधवा अग्रवाल समाज सेंधवा द्वारा इंदौर के समाजसेवी और बायोडाटा ग्रुप संचालक श्याम अग्रवाल और उनके सहयोगी राधा किशन जी अग्रवाल महू, बबलू अग्रवाल सेंधवा का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया… अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए निशुल्क 35 से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर…. विभिन्न कैटेगरी के बायोडाटा ग्रुप का संचालन करने वाले जाने-माने समाजसेवी… श्याम अग्रवाल इंदौर के बायोडाटा ग्रुप का 4 साल सफल संचालन पूर्ण होकर… पांचवें वर्ष में प्रवेश करने पर सेंधवा अग्रवाल समाज द्वारा सत्यनारायण मन्दिर पर सम्मान कार्यक्रम रखा गया… जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्याम अग्रवाल राधा किशन जी अग्रवाल ,बबलू अग्रवाल ने शिरकत की….. अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश हिरण ने अपने उद्बोधन में सभी को अवगत कराया कि…. किस तरह से श्याम अग्रवाल द्वारा अग्रवाल युवक-युवती बायोडाटा ग्रुप में विभिन्न कैटेगरी में सामान्य शिक्षित, उच्च शिक्षित ,विदुर, तलाकशुदा, विशिष्ट केटेगरी सामान्य वर्ग और अलग-अलग तरीकों से… देश के कई राज्यों को लोगों को जोड़कर विदेश तक अपने बायोडाटा ग्रुप का प्रसार किया है…. जिसके माध्यम से विवाह योग्य युवक-युवतियों के संबंध तय किए जाते हैं….कार्यक्रम में सम्मान किए जाने पर श्याम अग्रवाल राधा कृष्ण अग्रवाल और बबलू अग्रवाल ने समाज का आभार प्रकट किया गया…..