सिरोंज तहसील के ग्राम सियलपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में वृंदावन से पधारे बाल बिहारी भृगुदास महाराज ने लोगों को धर्म का मर्म समझाया। महाराज ने कहा कि जब तक हम लोग धर्म को नहीं समझेंगे तब तक हम लोग धार्मिक नहीं हो सकते हो जब तक धार्मिक नहीं होंगे तब तक सच्चे इंसान नहीं बन सकते। महाराज ने हिंदू शब्द की भी व्याख्या की और कहा कि हिंदू एक समाज है लेकिन हमारा धर्म सनातन धर्म है। भृगुदास महाराज ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी समाज के लोग सनातनी हैं। भागवत कथा समापन पर 108 दीपों के साथ भारत माता की आरती का आयोजन भी किया गया।