हर साल की तरह इस साल भी उज्जैन में बारह खंबा माता मंदिर में कलेक्टर ने पूजा के बाद मां को मदिरा का भोग लगाया… परंपरा है कि माता मंदिर में हर साल कलेक्टर मदिरा का भोग लगाते हैं… और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करते हैं… इस साल भी 27 किलोमीटर लंबी धार लगाई गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए भैरव मंदिर पर खत्म हुई…. इसके लिए आबकारी विभाग से 40 लीटर शराब ली गई है… भोग के बाद मंदिर के बाहर भी प्रसाद स्वरूप मदिरा का वितरण किया जाएगा…मान्यता है कि सम्राट विक्रमादित्य ने इस नगर पूजा की परंपरा की शुरूआत की थी… इसके बाद यह परंपरा सभी राजवंशों ने निभाई…. और अब प्रशासन इस उत्सव का आयोजन करता है…