भोपाल बोन्साई क्लब ने स्थानीय रोज़ गार्डन में 19 वीं बोनसाई कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया। यह कार्यशाला और प्रदर्शनी बोन्साई क्लब की 29 वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित की गई थी। बोन्साई क्लब की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्नेहा पाराशर इस प्रदर्शनी और कार्यशाला की मुख्य अतिथि थीं। प्रदर्शनी के पहले दिन बोन्साई प्रेमियों के लिए एक कार्यशाला रखी गई थी जिसमें नई तकनीकों के ज़रिए बोन्साई उगाने के तरीके सिखाए गये। दूसरे दिन एक प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें बोन्साई की 501 किस्मों को प्रदर्शित किया गया। दोनों ही दिन बड़ी संख्या में बोन्साई प्रेमी रोज़ गार्डन पहुंचे। लोगों ने बोन्साई उगाने की नई तकनीकों को सीखने में काफी रुचि दिखाई वहीं प्रदर्शनी देखने के लिए रविवार को भी लोगों का तांता लगा रहा।