करोड़ों के कर्ज में डूबी मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने अपने बचा खुचा खजाना मुसलमानों के लिए खोल दिया है. अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील के प्रस्ताव पर मुहर लगाने के बाद कमलनाथ सरकार ने ऐसा काम किया है कि मुसलिम समुदाय के लोग फूले नहीं समाएंगे. कमलनाथ सरकार ने इमाम और मोइज्जन का वेतन दोगुना कर दिया है. अब इमामों को 2200 की जगह 5000 रूपये का वेतन मिलेगा जबकि मोईज्जन का वेतन 1900 से बढ़ कर 4500 रुपये हो गया है. एक तरफ सीएम कमलनाथ हनुमान चालीसा का पाठ करवाकर हिंदुओं को साधने की कोशिश में हैं तो दूसरी तरफ अपने स्थाई वोटबैंक अल्पसंख्यकों में भी पूरी तरह पकड़ बनाकर रखना चाहते हैं. यही वजह हो सकती है कि सीएम कमलनाथ धड़ाधड़ अल्पसंख्यक समुदाय की छोटी बड़ी मांग पूरी कर रहे हैं.