Kamalnath सरकार में अब महिलाओं को भी आसानी से मिलेगी शराब. ऐसी होंगी महिलाओं की शराब दुकान

अब तक ये आवाजें पुरुषों की तरफ से आती रहीं. लेकिन मध्यप्रदेश में अगर महिलाएं भी ऐसी डिमांड करने लग जाएं को चौंकिएगा नहीं. ये भी जान लीजिएगा कि ये डिमांड सिर्फ घर तक सीमित रहने वाली नहीं. डिमांड उठेगी तो दुकान तलक जाएगी. और डिमांड के बाद खुद डिमांड करने वाली शराब की दुकान तक बेधड़क पहुंच जाएगी. क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार ने अब ऐसे इंतजाम कर दिए हैं कि खुद महिलाएं शराब की दुकानों से शराब खरीद सकती हैं. जिन्हें नाम दिया गया है फीमेल फ्रेंडली वाइन ऑउटलेट. जो मॉल्स या ऐसे मार्केट में होंगी जहां महिलाएं जाने से कतराएं नहीं. इन दुकानों पर शराब की महंगी किस्म ही मिलेगी. फिलहाल भोपाल में दो, इंदौर में दो और जबलपुर ग्वालयर में एक एक ऐसे आउटलेट खोलने का प्रस्ताव है. इनकी सफलता के बाद प्रदेश सरकार इन आउटलेट्स की संख्या बढ़ा भी सकती है. तो भई उस नजारे के लिए हो जाइए तैयार हो सकता है आपसे पहले आपकी बीवी किसी वाइन शॉप पर ये कहती नजर आए.

(Visited 210 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT