कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की फैन फॉलोइंग किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है। राजनीति के अलावा भी उनके शानदार व्यक्तित्व की वजह से लोग उन्हें पसंद करते हैं। इसका नजारा भोपाल में तब देखने को मिला जब सिंधिया अपने प्रवास के दौरान न्यू मार्केट के पास बने इंडियन कॉफी हाउस में कॉफी पीने पहुंचे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कॉफी हाउस पहुंचते ही उनसे मिलने और हाथ मिलाने वालों का जमघट लग गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के लिए पहुंचने वालों में बड़ी संख्या बच्चों की थी। बच्चों को देखकर सिंधिया का भी बाल-प्रेम जाग गया और उन्होंने बड़ी सहजता के साथ बच्चों के साथ मुलाकात की, उनसे बातें की और सेल्फी भी खिंचवाई। आपको बता दें कि भोपाल का ये इंडियन कॉफी हाउस राजनैतिक गतिविधियों का भी बड़ा केंद्र है और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा वर्तमान सीएम कमलनाथ भी यहां आ चुके हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां पर मौजूद महिलाओं के साथ भी अनौपचारिक गप-शप की और कॉफी हाउस के कर्मचारियों के साथ भी फोटो खिंचवाई।