ग्वालियर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया आज सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे हैं यहां वे 2 दिन के प्रवास पर रहेंगे इस दौरान वे पहले से तय कार्यक्रम के तहत 11 बजे जय विलास पैलेस में स्मार्ट सिटी को लेकर अधिकारियों की बैठक लेंगे ,तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इस बैठक को लेकर पहले से ही विरोध दर्ज करा चुकी है पार्टी की ओर से साफ तौर पर कह दिया गया है कि यदि पूर्व केंद्रीय मंत्री जो कि अब कांग्रेस में अपने राष्ट्रीय महासचिव पद को भी त्याग पत्र दे चुके हैं उनके द्वारा स्मार्ट सिटी की बैठक जय विलास पैलेस में ली जाती है तो बीजेपी के कार्यकर्ता कानूनी लड़ाई से लेकर खुली सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और इस बैठक को नहीं होने देंगे। ग्वालियर पहुंचने पर जब पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया से इस बैठक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए स्मार्ट सिटी की बैठक लेना बेहद जरूरी है ऐसे में वह आज तय समय के अनुसार ही बैठक लेंगे। सिंधिया के दिए हुए बयान के बाद शहर के अंदर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और यह माना जा रहा है की बैठक शुरू होने के साथ ही शहर के अंदर भारतीय जनता पार्टी उग्र प्रदर्शन कर सकती है…।