मार्वल की सुपरहीरो सीरीज एवेंजर्स एंडगेम 26 अप्रैल को रिलीज हुई। भारत में फिल्म रिलीज से पहले ही ताबड़तोड़ टिकट बुकिंग की गई थी….वहीं रिलीज के पहले दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया…..। बॉक्स ऑफिस इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन भारत में 52 करोड़ की कमाई की है…. इंडिया में यह फिल्म चार भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी में रिलीज की गई है।
इंडिया में अब तक ठग्स ऑफ हिंदोस्तान सबसे जल्द कमाई करने वाली फिल्म थी पर एनडगेम फिल्म ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपना नाम शामिल कर लिया है…… इस फिल्म ने मुंबई ने 14 करोड़ और दक्षिण भारत में 16 करोड़ की कमाई की…..हालांकि ये फिल्म आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से पीछे रह गई……आमिर की फिल्म ने पहले दिन 52.25 करोड़ कमाई थे…आपको बता दे की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ा था….भले ही आमिर की फिल्म फ्लॉप रही हो लेकिन इस फिल्म ने भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है……
इस फिल्म ने सबसे तेज कमाए 100 मिलियन
फिल्म ने दुनिया भर में 1,186 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शानदार शुरुआत की वहीं डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक दो दिनों में फिल्म ने दुनिया भर में 2,130 करोड़ रुपये की कमाई की है….. साथ फिल्म दुनिया की सबसे तेज 100 मिलियन डॉलर कमाने वाली यह पहली फिल्म बन गई है……और एवेंजर्स ने यें उपलब्धि 17 घंटे में हासिल की है…..