मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक महेश्वर नगरी में इन दिनों सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग चल रही है। सलमान खान इस फिल्म में भी चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा कर रहे हैं जो पहले ही यहां आ चुके हैं और रविवार को सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान भी महेश्वर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक महेश्वर के अलावा दबंग 3 फिल्म की लगभग 25 मिनट की शूटिंग मांडू में भी की जाएगी। महेश्वर से फिल्म की पूरी यूनिट मांडू जाएगी। मांडू में मुंज तालाब के आसपास एक्शन फाइटिंग सीन शूट किया जाएगा किया। सोमवार से महेश्वर में शूटिंग शुरू हो गई। फिल्म में चुलबुल पांडे बने सलमान खान ने अपने पहले लुक को ट्वीटर पर शेयर भी किया है। हालांकि भूतड़ी अमावस्या के कारण 4 और 5 अप्रेल को फिल्म की शूटिंग होने की संभावना नहीं है क्योंकि इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु महेश्वर में नर्मदा स्नान के लिए आते हैं। दबंग 3 की शूटिंग महेश्वर में नर्मदा तट, अहिल्या किला परिसर और कुछ अन्य स्थानों पर की जा रही है। शूटिंग के लिए सिक्योरिटी के खास इंतजाम किए गए हैं। किसी भी बाहर व्यक्ति को फिल्म सेट पर आने की परमीशन नहीं है। लेकिन हम आपको दिखा रहे हैं शूटिंग की तैयारी से जुड़े कुछ एक्सक्लूजिव फोटो।