मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सरकारी और गैर सरकारी तौर पर हर जगह मनाया गया लेकिन दो बातों को लेकर चर्चाओं का बाज़ार भी गर्म रहा। एक तो यह की प्रदेश के सरकारी आयोजनों में लगे पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को जगह नहीं दी गई, दूसरा ये कि सीएम कमलनाथ योग दिवस के किसी भी सार्वजनिक आयोजन में नज़र नहीं आए। कमलनाथ ने घर पर ही योग करते हुए अपना फोटो जारी किया और नागरिकों और विशेष रूप से युवाओं से योग अपनाने का आग्रह करते हुए ट्वीट किया। हालांकि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गवर्नर हाउस में योग कार्यक्रम में शामिल हुईं। सीएम कमलनाथ के योग कार्यक्रम में शामिल होने पर गवर्नर ने कहा कि सबका अपना-अपना तरीका है। वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी दफ्तर में योग किया। कमलनाथ और उनके कई मंत्रियों के योग कार्यक्रम में शामिल न होने को शिवराज ने संकीर्ण मानसिकता करार दिया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टर में जगह न दिए जाने पर महापौर आलोक शर्मा ने आपत्ति जताई।