दमोह जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष मनीषा तिवारी ग्राम रैयतवारी में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची थी. जहां पर आंगनवाड़ी में बच्चों की अनुपस्थिति पर जब उन्होंने सवाल पूछा तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परिमाला खरे भड़क गयी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने शासन के द्वारा संचालित की जा रही इन केंद्रों की असलियत को गुस्से में अपने आप बयां कर दिया इतना ही नहीं यह कार्यकर्ता मौजूद जनप्रतिनिधि के साथ कलेक्टर एवं उसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी व्यवस्थाओं के सुधार के लिए चेतावनी देती नजर आई, इस कार्यकर्ता ने चेतावनी देते हुए कैमरे पर डांस भी किया….. आप भी देखिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का चेतावनी डांस। आंगनवाड़ी केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष मनीषा तिवारी को इस आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बेइज्जत भी किया. जिसके बाद मनीषा तिवारी ने अपर कलेक्टर आनंद कोपरिया को एक ज्ञापन देकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर कार्यवाही की मांग भी की, मनीषा तिवारी का कहना था कि आंगनवाड़ी केंद्र में लगातार ही अव्यवस्था होने की सूचना मिलती आ रही थी जिसको लेकर वहां निरीक्षण करने पहुंची थी. लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया साथ ही डांस करके खुलेआम प्रशासन को चेतावनी भी दी।