PM Modi की सितारों से मुलाकात से नाराज हुईं ये celebrities, Tweet कर जताई नाराजगी

पिछले कुछ दो एक दिन से ये तस्वीर काफी ट्रेंडिंग हैं. पीएम नरेंद्र मोदी हैं और बॉलीवुड के चोटी के कलाकार उनके आसपास खड़े हैं. शाहरूख खान, आमिर खान, कंगना रानौट, एकता कपूर जैसी नामचीन हस्तियां पीएम के साथ सेल्फी खिंचाने के लिए बेताब है. इस मुलाकात का सबब ये कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंति पर उनके विचारों को दूर दूर तक पहुंचाने का काम हो सके. जिसके लिए सितारों से मुफीद भला कौन हो सकता है. कोशिश तो अच्छी है लेकिन साउथ के कुछ सेलिब्रेटीज इससे खफा हैं. वजह ये है पीएम की इस मुलाकात में टॉलीवुड को कोई तवज्जो नहीं दी गई. साउथ की एक मशहूर एक्टर और राजनेता खुशबू सुंदर ने कार्यक्रम में सिर्फ बॉलीवुड हस्तियों को बुलाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने टि्वटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा, ‘बीती शाम को भारतीय सिनेमा के कई दिग्गज सितारे पीएम नरेंद्र मोदी से मिले. मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि देश की अर्थव्यवस्था में सिर्फ बॉलीवुड ही योगदान नहीं करती हैं. इसमें साउथ सिनेमा का भी बहुत बड़ा हाथ है. दक्षिण भारतीय सिनेमा विश्व स्तर पर हमारे देश का प्रतिनिधित्व करता है. सबसे अच्छी प्रतिभा दक्षिण भारत से आती है. खुशबू से पहले साउथ के स्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने नाराजगी जताई थी.

(Visited 23 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT