अब मच्छर करेगा मलेरिया का इलाज

जिस प्रकार जहर ही जहर को काटता है उसी प्रकार मच्छर के काटने से जो बिमारियां होती है उसका ईलाज भी मच्छर ही करेगा…ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आस्ट्रेलिया,ब्राजिल,वियतनाम और इंडो​नेशिया में एक रिसर्च सेंटर में तैयार किया गया एक मच्छर है…जो कि यहां के लोगो को डेंगु,मलेरिया और चिकन गुनिया जैसी खतरनाक बिमारियो से बचा रहा है जिससे यहां के लोग कम बीमार पड़ रहे है…रिसर्च सेंटर में पता चला कि इस मच्छर में बोलवाशिया बैक्टिरिया पाया गया है इन मच्छरो के परीक्षण के बाद यह पता चला है कि ये मच्छर डेंगु और अन्य सभी वायरसो को रोकने का काम करता है…डेंगु का फैलाव तब ज्यादा होता है जब मच्छर किसी बीमार व्यक्ति को काटकर एक स्वस्थ व्यक्ति को काटता है…लेकिन इन शहरो में इन मच्छरो के कारण लोगो में ऐसी खतरनाक बीमारियां कम हो रही है…

(Visited 22 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT