पूरे प्रदेश के साथ हाटपीपल्या में 8 सितंबर से हो रही लगातार बारिश के कारण क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं… लोगों का मुख्य मार्गो से संपर्क टूटा हुआ है… इसी बीच देहरियासाहू गांव में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सूझबूझ और बहादुरी देखने को मिली…कार्यकर्ता ने ग्रामीणों की मदद से दो घंटे के संघर्ष के बाद गर्भवती महिला को नाले में तेज बहाव होने के बावजूद निकाल कर अस्पताल पहुंचाया… गर्भवती महिला अनिता पति संजय की दो दिनों से तबियत खराब थी… जब आँगनवाड़ी कार्यकर्ता लीला पाटीदार को जानकारी मिली तो ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर ट्राली से महिला को नाले तक लाया गया… फिर खटिया पर महिला को लेटाकर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद दोनों किनारों से रस्सी बांध कर गर्भवती महिला को नाला पार करवा कर अस्पताल पहुंचाया… आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के इस प्रयास की हर तरफ सराहना हो रही है…. newslivemp.com के लिए देवास से रईस पठान की रिपोर्ट