महाभारत का काल आपको याद ही होगा. अब पुरातन काल के वैसे ही यौद्धाओं की तरह भारतीय सेना भी दुश्मन पर धनुष से वार कर सकेगी. क्योंकि धनुष अब भारतीय सेना का हिस्सा बन गया है. दरअसल धनुष एक तोप है. जिसे सेना के बेड़े में शामिल किया गया है. खास बात ये कि धनुष भारत की सरजमीं पर ही बन कर तैयार हुआ है. धनुष के भारतीय सेना में शामिल होने के बाद सेना की ताकत में इजाफा होगा. इसके अलावा इसके साथ ही अमेरिकन एक्सकैलिबर आर्टिलरी एम्युनिशन को भारतीय सेना में शामिल किया गया है. ये अपने टारगेट को दूर से खत्म करने में सक्षम है.