आयकर कार्यालय सेंधवा पर आज इंदौर संभाग के मुख्य आयकर आयुक्त डी पी हाकिप का औचक दौरा हुआ… जिसमें आयकर आयुक्त द्वारा क्षेत्र के करदाताओं के संदर्भ में जानकारी ली गई…और क्षेत्रीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए…. हाकिप के मुताबिक 15 तारीख को प्रथम इंस्टॉलमेंट के दौरान… अधिक से अधिक कर की वसूली की जाए…. इसके प्रयास करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया… वहीं करदाताओं से अपील की गई कि अधिक से अधिक करों का भुगतान करें…. सही कर का भुगतान करें और भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचें…. हाकिप के साथ दौरे में आयकर अधिकारी इंदौर शेर सिंह गीन्नारे,बड़वानी जिला आयकर अधिकारी युवराज ठाकुर,अभिषेक मौर्य मौजूद रहे