छिंदवाड़ा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस
स्कूली बच्चों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा साइकिल रैली निकाली चित्रकला प्रतियोगिता हुई
छिंदवाड़ा जिले में अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चो ने बढ़चढ़कर भाग लिया औऱ साइकिल से रैली निकालकर चित्रकला सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए। छिंदवाड़ा जिले के संवाद भवन में वनविभाग और एमपी टाइगर रिजर्व फॉउंडेशन भोपाल ने बाघ की दहाड़ थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये। स्कूली छात्रों ने शहर के मुख्य मार्गो से साइकिल से रैली निकालते हुए बाघ बचाने का सन्देश दिया। उसके बाद संवाद भवन में 500 से अधिक बच्चो ने चित्रकला मैं भाग लिया। बाघ की पेंटिंग बनाकर उन्हें बचाने का सन्देश दिया गया। इस कार्यक्रम मैं बड़ी संख्या में वन अधिकारियों सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट