क्या करीना कपूर भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी? ये सवाल इन दिनों सियासी गलियारों में गूंज रहा है। दरअसल कांग्रेस के कई नेताओं को लगता है कि भोपाल लोकसभा जीतने की कोशिश में नाकाम रहे कई कांग्रेसी दिग्गजों के बाद अब कोई फिल्मी हीरोइन ही यहां कांग्रेस की नैया पार लगा सकती है। इससे पहले के चुनावों में नगमा को भी उम्मीदवार बनाने की मांग की गई थी। इस बार करीना कपूर को उम्मीदवार बनाने के लिए कांग्रेस पार्षद योगेंद्र गुड्डू चौहान ने राहुल गांधी को पत्र लिख डाला है। गुड्डू चौहान का कहना है पहले भी भोपाल से करीना के ससुर यानी सैफ अली खान के पिता नवाब पटौदी कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ चुके हैं और यदि करीना को लोकसभा का चुनाव लड़ाया जाता है तो वो जरूर जीत जाएंगी। हालांकि गुड्डू चौहान ने इस बारे में करीना की राय जानने की कोशिश नहीं की है।