मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के घर नई खुशियां आई हैं। गौर के पोते आकाश के यहां पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है। आकाश की पत्नी नेहा ने एक बेटे को जन्म दिया है। विधायक कृष्णा गौर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है- आज परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा से मेरे पुत्र आकाश व बहू नेहा को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई एवं मुझे दादी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यानी विधायक कृष्णा गौर अब दादी बन गई हैं। कृष्णा गौर के बेटे हालांकि राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं लेकिन लोगों का मानना है कि पोते के रूप में कृष्णा गौर और बाबूलाल गौर को सियासत का एक नया वारिस मिल गया है। newslivemp.com परिवार की ओर से भी गौर परिवार को हार्दिक बधाइयां।