आतंकवाद के मुद्दे पर दुनियाभर में खराब छवि का शिकार हुआ पाकिस्तान शायद अपनी इमेज सुधारने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान के एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने हाल ही में डेढ़ सौ भारतीयों की जान बचाई है. दरअसल जयपुर से मस्कट जा रहा एक भारतीय विमान खराब मौसम में फंस गया. पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पूरी मुस्तैदी से जहाज को न सिर्फ खराब मौसम से बाहर निकाला बल्कि आसपास के ट्रैफिक कंट्रोलर्स को भी अलर्ट कर दिया. ये घटना उस समय की है जब प्लेन पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था. पाकिस्तानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने इमरजेंसी की जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी. जिसकी वजह से डेढ़ सौ भारतीयों की जान बच सकी. ये घटना 14 नवंबर की बताई जा रही है.