प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेजों के 3300 डॉक्टर 30 सितंबर को सामूहिक इस्तीफा देंगे। डॉक्टर्स ने सरकार को 10 सितंबर तक उनकी मांगों पर फैसला लेने को कहा है। 11 सितंबर को डॉक्टर्स धरना देंगे। 17 को डॉक्टर्स जीएमसी से मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च करेंगे। इसके बाद 30 सितंबर को सामूहिक इस्तीफा देंगे। यह फैसला गुरुवार को गांधी मेडिकल कॉलेज में मप्र मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की सेंट्रल कमेटी की बैठक में लिया गया. कमेटी के संयो़जक dr सुनील अग्रवाल ने कहा कि 10 साल से डॉक्टरो की मांगो को लेकर सिर्फ बैठके होरही हैं. हर बार चुनाव के समय सरकार दावा करती है पर डॉक्टरों की समस्यों का कुछ नही.