रायसेन जिले में भारी बारिश के कारण पलक मोती डेम का गेट खुला

रायसेन जिले में हो रही तेज बारिश के कारण जहां जिले के सभी डेम लबालब भर गए हैं वहीं सुल्तानपुर के पास बने पलक मोती डैम का एक गेट खोल दिए जाने से सुल्तानपुर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों घरों में पानी भर गया, जिससे लोग परेशान होते नजर आये। वहीं तहसीलदार अत्ताउल्लाह खान और थाना प्रभारी रमजू उइके ने चाक-चौबंद व्यवस्था करके ढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की तैयारी की। आपको बता दें कि 2016 के बाद पहली बार पलक मोती डैम का एक गेट खोला गया है वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों ने युवाओं से मदद के लिए तैयार रहने की अपील की है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है।
रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट

(Visited 120 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT