सागर के रहली में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब गणेश पंडाल में आरती का आयोजन हो रहा था… रहली के बमुराकुंज में गणेश आरती के दौरान भीड़ पर दीवार गिर पड़ी जिससे 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई…. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा महिलाऐं घायल हो गईं… महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद सागर जिला अस्पताल रिफर कर दिया है…. मामले की जानकारी मिलते ही नेता प्रतिपक्ष ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया… वहीं डॉक्टरों से मिलकर घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था करने को कहा…