मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदार आईपीएस आशुतोष प्रताप सिंह को जनसंपर्क संचालक के पद से हटाकर वापस गृह विभाग में भेज दिया गया है। उन्हें फिलहाल पीएचक्यू में एआईजी बनाया गया है। गौरतलब है कि आशुतोष प्रताप सिंह सीएम शिवराज के दामाद हैं यानी उनकी भतीजी रितु चौहान के पति हैं। एमपी कैडर के 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी आशुतोष प्रताप सिंह को मई 2018 में मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग में संचालक नियुक्त किया गया था।