महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने RSS अध्यक्ष मोहन भागवत को खत लिखा है और आग्रह किया है कि वे अब इस मामले में दखल दे और BJP को गठबंधन धर्म पालन करने को कहें…
बतादें कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही शिवसेना… मुख्यमंत्री पद के लिए 50-50 फॉरमूले पर अड़ी है… वहीं भाजपा मुख्यमंत्री पद किसी भी हालत में शिवसेना को नहीं देना चाहती…. वहीं शिवसेना का कहना है कि सरकार उनकी ही बनेगी… चाहे किसी भी कीमत पर क्यों न बने… ऐसा माना जा रहा कि अगर RRS दखल नहीं देती… और भाजपा के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आती तब BJP …. NCP के साथ मिलकर सरकार बना सकती है… जिसे कांग्रेस बाहर से समर्थन दे सकती है…