Kamalnath सरकार गिरते ही बदले निर्दलीय विधायकों के तेवर. अब हुए BJP के साथ

कहते हैं जब जहाज डूबता है तो चूहे सबसे पहले भाग जाते हैं. कमलनाथ सरकार भी डूबी तो उसका साथ देने वाले निर्दलीय भी उसे छोड़ कर निकल गए. खबरे हैं कि बीएसपी, एसपी समेत सारे निर्दलीय विधायक अब बीजेपी का साथ देंगे. कमलनाथ कैबिनेट में मंत्री रहे प्रदीप जयसवाल ने साफ कर दिया है कि वो बीजेपी के साथ हैं. बाकी विधायक भी ऐसा संकेत दे चुके हैं. हालांकि सुरेंद्र सिंह शेरा ने ये साफ नहीं किया है कि उन्होंने सरकार को समर्थन देने के बारे में क्या फैसला किया है. बस इतना कहा है कि जनता जो बोलेगी वही करूंगा.

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in