महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है… राज्यपाल ने पहले सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को सरकार बनाने का न्यौता दिया… भाजपा ने बहुमत ना होने के चलते सरकार बनाने से मना कर दिया… फिर राज्यपाल ने दूसरी बड़ी पार्टी शिवसेना को आमंत्रण दिया…और शिवसेना भी कांग्रेस के समर्थन पत्र ना होने के कारण सरकार बनाने से चूक गई… फिर तीसरे दिन राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को न्यौता दिया… और मंगलवार शाम 7 बजे तक का वक्त दिया है… अब महाराष्ट्र में सरकार गठन का पूरा दारोमदार एनसीपी पर है वो चाहे तो शिवसेना और कांग्रेस को साथ लेकर सरकार बना सकती है… और भाजपा को विपक्ष में बैठा सकती है… वहीं पूरे घटनाक्रम पर भाजपा वेट एंड वॉच की स्थिति में है… जिसके बाद राज्यपाल कोश्यारी चाहें तो राष्ट्रपति शासन की मांग कर सकते हैं और फिर मामला 6 महीनों के लिए फिर टल जाएगा… पिछले कई दिनों से चले आ रहे महाराष्ट्र के मंथन से अमृत निकलता है या विष ये तो वक्त ही बताएगा….लेकिन भाजपा के लिए यह इंतजार फायदेमंद साबित हो सकता है….