महाराष्ट्र के अकोला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा डूब मरो, डूब मरो. पीएम का इतना कहना था और सभा में मौजूद हर शख्स चौंक गया. पीएम के ये उद्गार उन लोगों के लिए थे जो कश्मीर से धारा 370 हटाने पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. और बार बार ये सवाल भी पूछ रहे हैं कि महाराष्ट्र के चुनाव प्रचार में धारा 370 और कश्मीर का जिक्र क्यों किया जाए. इसका जवाब पीएम ने प्रचार रैली में दिया. पीएम ने कहा
‘राजनीति के स्वार्थ में डूबे हुए लोग, परिवार के कल्याण में खोए हुए लोग कहने की हिम्मत करते हैं कि महाराष्ट्र का कश्मीर से क्या लेना-देना? मैं हैरान हूं कि छत्रपति शिवाजी की धरती पर आजकल राजनीतिक स्वार्थ के कारण ऐसी आवाजें उठाई जा रही हैं और इनकी बेशर्मी देखिए कि ये खुलेआम कह रहे हैं कि महाराष्ट्र के चुनाव से अनुच्छेद 370 का क्या लेना देना? महाराष्ट्र से जम्मू कश्मीर का क्या संबंध?’
ऐसे बयानों की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के कितने ही जवान कश्मीर जाते हैं, अपनी शहादत देते हैं, ऐसे में कश्मीर से महाराष्ट्र का वास्ता पूछने वालों को अपनी सोच और बयानों पर शर्म आनी चाहिए. ऐसे ही नेताओं के बयानों की पीएम मोदी ने डूब मरो…डूब मरो…डूब मरो…कहकर आलोचना की.