हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं. शाहरूख खान की फिल्म बाजीगर का ये डायलोग, आज की तारीख में महाराष्ट्र के पॉलीटिकल सिनेरियो पर फिट बैठ रहा है. जहां 105 सीटें लेकर सबसी बड़ी पार्टी बनी बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं कर सकती. दूसरी तरफ शिवसेना है जो बहूमत के आंकड़े से 90 सीट दूर है. और महज 56 सीटों के दम पर सरकार बनाने जा रही है. यानि शिवसेना इस विधानसभा चुनाव में असल बाजीगर बनकर उभरी है. बीजेपी के लाख मान मनौव्वल के बाद भी शिवसेना अपनी बात पर अड़ी रही. अब बहुत संभावनाएं हैं कि बहुत जल्द महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनें. एनसीपी और कांग्रेस के साथ और अगर ऐसा नहीं हुआ तो महाराष्ट्र एक बार फिर चुनाव के मुहाने पर खड़ा होगा. यानि बाजी फिर पलटेगी और महाराष्ट्र को मिलेगा एक और नया बाजीगर.