महामारी के बीच Bhopal police ने दी चेतावनी. याद रखें, वर्ना और भी बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं.

पूरा प्रदेश कोरोना के डर के साएं में हैं. इस बीच भोपाल पुलिस ने लोगों के लिए एक अपील जारी की है. इस अपील के मुताबिक कोरोना संक्रमण के संकट घड़ी में किसी भी प्रकार के फ्री रिचार्ज या अन्य लुभावने ऑफर के लालच में ना फंसे. इस तरह के आने वाले किसी भी लुभावने ऑफर के लिंक को टच बिल्कुल न करें. ऐसा करने पर आप ठगी के शिकार हो सकतें हैं. ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड करें‌ने से बचे. भोपाल पुलिस ने अपील की है कि लोग खुद भी जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें. ताकि संकट की इस घड़ी में और किसी बड़े संकट में न फंस जाएं.

(Visited 63 times, 1 visits today)

You might be interested in