मेघा और शोभित ऑस्ट्रेलिया माउंट कोशियासको को फतह करने वाले मप्र के पहले पर्वतारोही बने

मध्यप्रदेश की पर्वतारोही मेघा परमार और शोभित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट को जस क्यों फतेह कर तिरंगा फहराने वाले मध्य प्रदेश के पहले महिला और पुरुष बने उन्होंने यह 2 मार्च 2020 को फतेह किया .राज्‍य की पर्वतारोही मेघा परमार ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट कोसिअसको पर फतह करेगी. इसकी ऊंचाई 2228 mtrs है. मध्‍य प्रदेश के साहसिक पर्यटन का प्रतिनिधित्‍व करते हुए प्रदेश के दो पर्वतारोही इस ऊंची चोटी पर चढ़ाई करेंगे.बताया जा रहा है कि मेघा परमार वर्ष 2019 में एशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट यूरोप की ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस और अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को सफलता पूर्वक फतेह कर चुकी है .मेघा परमार मध्य प्रदेश की प्रथम महिला पर्वतारोही होंगी. जो ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोसिअसको की चढ़ाई करेंगी. मेघा के साथ शोभित नाथ शर्मा भी माउंट कोसिअसको का पर्वतारोहण करेंगे . सुश्री मेघा के साहसिक प्रयास को प्रोत्‍साहन देने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने सहयोग किया जा रहा है. इसका उद्देश्‍य प्रदेश की बेटियों के साहसिक पर्यटन में भागीदारी को प्रोत्‍साहि‍त करना और उनके मनोबल को बढ़ावा देना है .

(Visited 49 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT