नसरुल्लागंज के मिलन मैरिज गार्डन में 80 जोड़ों का निकाह करवाया गया….निकाह कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल और नसरुल्लागंज के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे….सभी ने एकजुट होकर काजी अमानुल्लाह खान का फूल मालाओं से स्वागत किया…..वहीं अमानुल्लाह खान ने पुलवामा में भारतीय जवानों के साथ हुई आतंकी घटना का पुरजोर विरोध किया….निकाह के बाद काजी अमानुल्लाह ने मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह योजना में आए सभी लोगों को 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई….वहीं गंगा जमुना की तहजीब को बरकरार रखते हुए 2 मिनट का मौन धारण समाप्त होने के बाद ओम शांति के स्वर भी गूंजे….