देवास में पीयूष वेयरहाउस में आग लगने से अनाज की करीबन 8000 बोरियां जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल यह पता नहीं चला की आग किस कारण से लगी थी। जानकारी के अनुसार गोडाउन में चने, मसूर की दाल और गेहूं की बोरियां आग की चपेट में आकर जल गई हैं। जिससे करोडों का नुकासन हुआ है। वेयर हाउस मंडी व्यापारी हीरा सेठ का बताया जा रहा है। वहीं वेयर हाउस के हम्मालों का कहना कि बोरी में रखी सलफास की गोलियों के फूटने से आग लगी है।