पहली बार विधायक बने भाजपा नेता आकाश विजयवर्गीय की अगुआई में इंदौर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की गई और उन्हें चोर और गधा कहा गया। राहुंल गांधी के एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करने करने पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ये प्रदर्शन किया था। विरोध प्रदर्शन की अगुआई करते हुए भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा – राहुल गांधी जिस प्रकार की हरकत कर रहे हैं अब वो पप्पू कहलाने के लायक भी नहीं बचे हैं। विजयवर्गीय ने कांग्रेस पार्टी को गधों की सेना और राहुल गांधी को गधों का सरताज बताया।