कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो एक शेर कहते हुए नजर आ रहे हैं। इस शेर के जरिए सिंधिया ने कहा था कि असूलों पर जहां आंच आए वहां टकराना जरूरी है, गर जिंदा हो तो जिंदा नज़र आना ज़रूरी है।
सिंधिया का शेर ( एंबिएंस)
अब यही शेर प्रदेश सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट किया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उमंग सिंघार बगावती तेवर अपनाए हुए हैं और दिग्विजय सिंह के खिलाफ उनकी बयानबाजी ने मध्यप्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचाया हुआ है। उमंग सिंघार को सीएम कमलनाथ ने बुलाकर समझाइश भी दी थी और बयानबाजी से बाज आने को कहा था लेकिन अब सिंघार मुंह से नहीं तो ट्विटर के जरिए अपने बगावती सुर बुलंद करते नजर आ रहे हैं। सिंधिया के बोले गए शेर को सिंघार का ट्विटर पर दोहराना मध्यप्रदेश में कुछ नए राजनैतिक समीकरणों का संकेत देता नजर आ रहा है।