रविवार को शाम 5 बजें से देश भर में चुनाव आयोग ने आचार सहिंता लागू कर दी है…..जिसके बाद पुलिस प्रशान अब मुस्तैद हो गया है….वहीं देवास शहर में पुलिस प्रशासन ने लोगो को आचार सहिंता उल्लंघन ना करने की बात समझाने के लिए….शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए फ्लेग मार्च निकाला….इस दौरान नगर के पांच थानों के थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ कलेक्टर, एसडीएम, एडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे….वहीं पुलिस अधीक्षक चंन्द्रशेखर सोलंकी ने कहा की शहर में फ्लेग मार्च निकालने का उद्देश्य शहर में किसी भी प्रकार की कोई अपराधिक गतिविधि ना हो..और आचार संहिता कोई उल्लंघन ना करे …..