मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण उनके पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह अचानक शिवराज की तबीयत खराब हो गई। डॉक्टर से चैकअप कराने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी जिसके बाद शिवराज ने आज के लिए निर्धारित कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया। शिवराज को प्रमुख रूप से ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में भाजपा के विजय संकल्प अभियान में शामिल होना था लेकिन वो अब 13 मार्च से विजय संकल्प अभियान में शामिल होंगे।