देश भऱ में आचार संहिता लगने के साथ ही सभी जगह नगर पालिका एक्सन में आ गई है। और पूरे देश बैनर और पोस्टर हटाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वारासिवनी में भी नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए। कस्बे से सभी तरह के बैनर और होर्डिंग्स उतारे। साथ ही लोगों को निर्देश दिए कि किसी भी शासकीय स्थान पर किसी भी तरह के होर्डिंग्स या बैनर न लगाएं। इसके अलावा चेतावनी देते हुए नगर पालिका के अधिकारियों ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।