ऐक्शन मोड में कुरवाई पुलिस, lockdown  तोड़ने वालों की खैर नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन   की अवधि 3 मई तक बढ़ाने के बाद कुरवाई पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग की जा रही है बिना हेलमेट या  फालतू घूमते हुए  बाइक सवारों को पकड़कर उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है और जो व्यक्ति बिना माक्स के घूमता नजर आता है उसे उठक बैठक लगाकर लोक डाउन का पालन करने की शपथ दिलाई जा रही है,  थाना निरीक्षक राजेश सिन्हा के  मुताबक  लगभग ढाई सौ वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा चुकी है . पूरे थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है .

(Visited 57 times, 1 visits today)

You might be interested in