अशोकनगर जिले की मुँगावली तहसील में किस कदर निड़र होकर दिन रात अवैध उत्त्खनन हो रहा है। इसका नमूना शनिवार की शाम को उस समय देखने को मिला जब बेतवा नदी पर महीनों से उत्खनन कर रहे रेत माफियाओं पर अधिकारी कार्रवाही करने पहुंचे। यहाँ रेत माफिया राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों के सामने से ही अवैध उत्खनन कर रही मशीन को ले भागे। इस बीच प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक की भूमिका में नजर आये। इसके बावजूद अधिकारियों ने एक वोट मशीन, दो एलएनटी मशीन, एक ट्रेक्टर, व अन्य सामग्री जब्त की।