ठाकरे परिवार के चश्मो चिराग और पहली बार पार्टी को सक्रिय सियासत तक लाने वाले आदित्य ठाकरे ने ऐसी बात कह दी है जो चूड़ी पहनने वाली महिलाओं को जरूर सुननी चाहिए. क्योंकि सारा मामला कलाइयों की शान बढ़ाने वाली चूड़ियों से ही शुरू हुआ है. कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि राज्य की शिवसेना सरकार की तरह हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं. ये वारिस पठाने के एक विवादित बयान पर फडणवीस की प्रतिक्रिया थी. जिस पर शिवसेना भी आक्रमक हो गई. इस बयान पर जब आदित्य ठाकरे से सवाल पूछा गया तो उनका जवाब कुछ यूं था कि चूड़ियां पहनने वाली महिलाएं कमजोर नहीं होती, महिलाएं घर से लेकर ऑफिस के साथ साथ कई और काम संभालती हैं. ऐसे में उनके लिए ऐसी बात कहना उनका अपमान है. ये तो जाहिर है कि फडणवीस का ये बयान महिलाओं को कतई रास नहीं आएगा. जबकि आदित्य ठाकरे की बात उनका दिल जरूर जीत लेगी.