विदिशा के लटेरी में आगनवाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है। यहाँ दिन में सिर्फ दो घंटे के लिए केन्द्र खुलता है और फिर सभी कार्यकर्ता अपने काम में लग जाते हैं। इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की जा चुकी है। पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कर्मचारियों की इस लापरवाही के चलते लोगों को आज तक महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है। वहीं जब भी इन कार्यकर्ताओं से पूंछा जाता है तो मीटिंग या बीमारी का बहाना बनाकर अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ लेती हैं।