आकाश को HERO बनाने की तैयारी में BJP, नगर निगम ने फेरा पानी

अपने बल्लेबाज विधायक आकाश विजयवर्गीय को हीरो बनाने की बीजेपी वालों की कोशिश पर इंदौर नगर निगम ने पानी फेर दिया है। दरअसल निगम अधिकारी को बैट से पीटने के आरोप में जेल गए आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में बीजेपी शुक्रवार को इंदौर के राजबाड़ा इलाके में बड़ा धरना प्रदर्शन करने जा रही है। जानकारी मिली है कि इस पूरे कार्यक्रम की कमान दो नंबर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने संभाल रखी है। इन कार्यकर्ताओं ने पूरे इलाके में रातों-रात सैल्यूट आकाश जी लिखकर पोस्टर लगा दिए थे। हर खंबे पर इस तरह के पोस्टर नजर आ रहे थे। नगर निगम के अधिकारियों ने सुबह-सुबह अतिक्रमण विरोधी दस्ते की गाड़ियां भेजकर सारे पोस्टर निकलवाकर जप्त कर लिए। हालांकि निगम की इस कार्रवाई की खबर बीजेपी नेताओं को नहीं लग पाई। इस मामले में बीजेपी की आपसी गुटबाजी भी उजागर हो रही है। इंदौर नगर निगम की महापौर मालिनी गौड़ बीजेपी की नेता और 4 नंबर विधानसभा की विधायक हैं इसके बावजूद आकाश विजयवर्गीय ने बात करने के बजाय कानून हाथ में लेते हुए निगम कर्मियों को पीट दिया जिससे मालिनी गौड़ भी नाराज हैं और अपने बयान में कह भी चुकी हैं कि आकाश को पहले उनसे बात करनी चाहिए थी। अब देखना है कि बीजेपी का धरना प्रदर्शन भी इस गुटबाजी की भेंट चढ़ता है या नहीं।

(Visited 55 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT