अमरवाडा के सिंगोड़ी से हाथ में तिरंगा झंडा लेकर हज के लिए निकले हाजियों का लोगों ने फूल माला से भव्य स्वागत किया… तमाम जनता ने हाजियों को एकजुट रहने और भाईचारा प्यार बना रहे इस दुआ के साथ विदा किया… यह हाजी भाईचारे का संदेश और तिरंगा झंडा लेकर कई देशों से गुजरते हुए सऊदी अरब पहुंचेंगे… वहां पहुंचकर तिरंगा झंडा फहराएंगे…और सभी हिंदुस्तानियों को यह संदेश भी देंगे कि हमारा मुल्क हिंदुस्तान है, था और रहेगा…