Aurangabad की घटना पर ट्वीट कर Congress neta Jitu Patwari क्या गलत चाल चल दी?

ओरंगाबाद की दिल दहला देने वाली घटना ने कांग्रेस को एक और मुद्दा दे दिया है. आपको बता दें कि आज यानि शुक्रवार की ही सुबह ओरंगाबाद में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. जिसमें मध्यप्रदेश के तकरीबन पंद्रह मजूदर माल गाड़ी से कुचल कर मारे गए. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने इन मजूदरों के परिवार को आर्थिक सहायता देने का ऐलान कर दिया है. पर कांग्रेस को बीजेपी सरकार को घेरने का एक मौका और दे दिया है. इस मामले पर कांग्रेस के मीडिये सेल के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट किया है. और सीएम शिवराज पर निशाना साधा है. पटवारी ने लिखा है कि शिवराज जी लोग कोरोना से मर रहे हैं और मजदूर दुर्घटना से. इसके बाद भी कुछ सवाल किए हैं और प्रदेश में हो रहे ट्रांसफर पर भी सवाल उठाए हैं. अब बाकी बातें तो पटवारी की सही हैं लेकिन ओरंगाबाद में हुए हादसे पर शिवराज सरकार पर सवाल उठाना कहां तक ठीक लगता है. जो हादसा प्रदेश के कोसों दूर हुआ और अचानक हुआ उसके लिए इस नाजुक समय में राजनीति करना कितना सही है. वो भी तब जब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने भी घटना पर बेहद संतुलित ट्वीट किया है.

(Visited 190 times, 1 visits today)

You might be interested in