ये नजारा है कुरवाई का जहां पर धड़ल्ले से जगह-जगह अवैध उत्खनन हो रहा है। गौरतलब है कि
सरकार बनने के बाद सीएम मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नर्मदा व अन्य नदियों से अवैध रेत खनन को लेकर निर्देश दिए थे कि यदि अवैध रेत उत्खनन हुआ तो संबंधित जिले के कलेक्टर पर ही सीधे कार्रवाई होगी। इस आदेश का पालन कुरवाई में होता नजर नहीं आ रहा है। खनिज विभाग भी अवैध रेत खनन रोकने में नाकाम नजर आ रहा है। प्रशासन से बेखौफ रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वे कार्यवाही से जरा भी नहीं डरते क्योंकि प्रशासन द्वारा जो भी कार्यवाही इन पर की जाती है वह केवल नाम मात्र की कार्यवाही की जाती है हाल ही में कुरवाई में बकवारा, रूसिया, सिरावली, मोदन खेड़ी पर अवैध उत्खनन कर्ता बेरोकटोक इस काम को अंजाम दे रहे हैं लेकिन प्रशासन सुस्त नजर आ रहा है।